विष्णु देव सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति : अपराध नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर नहीं लगी लगाम तो जिले के पुलिस कप्तान पर होगी कड़ी कार्रवाई !

रायपुर /(शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि अपराध नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है । अपराध पर लगाम नहीं लगा तो संबंधित जिले के पुलिस कप्तान पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में आज आयोजित पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह कड़े निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस को लेकर अपराधियों के मन में “डर” और आम जनता के मन में “सेना” की तरह सम्मान होना चाहिए । मुख्यमंत्री विष्णु देव ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस का व्यवहार अपराधियों के लिए कठोर हो ,और आम जनों के लिए उतना ही नम्र होना चाहिए उन्होंने कहा की अवैध शराब जुआ सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयां समाज को अंदर तक खोखला कर देती हैं।जब युवा इससे प्रभावित होते हैं तो यह सर्वाधिक चिंताजनक बात होती है ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम नहीं लगा तो संबंधित जिले के पुलिस कप्तान पर कार्यवाही की जाएगी , साथ ही साथ थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों पर भी करवाही की जायेगी । श्री साय ने कहा कि पुलिस विभाग एक अनुशासित विभाग है पुलिस अधिकारियों में अनुशासन दिखना चाहिए । जो अंततः अनुशासित और अपराध मुक्त समाज की स्थापना में मिल का पत्थर साबित होगा । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “दंड से न्याय की ओर” की कल्पना को स्थापित करने के लिए किया जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि नए कानून समयबद्ध तरीके से लागू हो यह सुनिश्चित किया जाए ।



