मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : विधानसभा में अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा , हंगामा के हैं आसार….. 2 घंटे का समय है निर्धारित !

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज तीसरा दिन है । आज 2023 , 24 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी । मंत्री जगदीश देवड़ा ने कल सदन के पटल पर अनुपूरक बजट रखा था यह अनुपूरक बजट कुल 30 हजार 265 करोड़ रुपए का है । इस पर चर्चा के लिए सदन में मात्र 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है ।
आज भी सत्र हंगामादार होने के आसार हैं । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हरदा फटाका फैक्ट्री का मामला आज भी सदन में गूंजेगा । दरअसल हरदा फटाका फैक्ट्री अग्निकांड को लेकर विपक्ष न्यायिक जांच की मांग कर रहा है ।
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन यानी गुरुवार को अनुपूरक बजट पेश किया गया था । सदन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभीभाषण पर चर्चा से पहले बजट और सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई । द्वितीय अनुपूरक बजट 2023 , 24 के लिए कुल 30,226.15 करोड़ का प्रावधान किया गया है । मद में 10,17,306 करोड़ और पूंजीगत मद में 20,092.09 करोड़ का प्रावधान है इस प्रकार अनुपूरक बजट के लिए मात्र 2 घंटे का ही समय निर्धारित है ।




