छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : आज आएगा विष्णु देव सरकार का पहला बजट , वित्त मंत्री ओपी चौधरी खोलेंगे अपना पिटारा….


रायपुर /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है । विष्णु देव सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट आज पेश करेगी । वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन में अपने बजट का पिटारा खोलेंगे ।
विष्णु देव सरकार का आज पहला बजट:
विष्णु देव सरकार आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है । वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट प्रस्तुत करेंगे 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में आज बजट पेश करने जा रहा है । इसी से पहले परंपरा रही है कि मुख्यमंत्री ही बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया करते थे ।
बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश रहेगी । नया रायपुर को हब बनाने के लिए विशेष बजट का प्रावधान हो सकता है । बजट में मोदी की गारंटी मुख्य केंद्र बिंदु रहेगी । महिलाओं , किसानों और युवाओं पर विशेष फोकस किया जा सकता है ।पिछली बार 1,21,500 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया था ।
2024 एवं 2025 आय व्यय :
आज सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2024 , 25 के आय व्यय की व्याख्या करेंगे । वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे ।



