जलाशय में पिकनिक मनाने गए 3 इंजीनियरिंग छात्रों की डूबने से हुई मौत , 2 शव बरामद , तीसरे की तलाश जारी…
रायपुर /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर अंतर्गत मंदिर हसौद अंतर्गत खुटेरी जलाशय पिकनिक मनाने गए इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने दो छात्र का शव बरामद कर लिया है वहीं एक की तलाश जारी है ।
मिली जानकारी के अनुसार कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक चौथे सेमेस्टर के छात्र मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय पिकनिक मनाने गए हुए थे । जहां छात्र जलाशय में नहाने के उद्देश्य से उतर गए ।जिसकी वजह से वह गहरे पानी में चले गए ,और उनकी मौत हो गई । सूचना पर नगर से 3:30 बजे एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर अपना ऑपरेशन चलाया । जिसमें दो छात्रों की लाश बरामद हुई है , वहीं तीसरे की तलाश की जा रही थी । अंधेरा होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया है ।
बचाव दल के द्वारा जलाशय से 2 शव बरामद किया गया जिनमे आदित्य कुमार वर्मा पिता अभय कुमार वर्मा (23 वर्ष) निवासी विष्णु नगर मुज़फ़्फ़रपुर बिहार और सुधांशु जायसवाल पिता सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल (21 वर्ष) चंपारण मोतीहार बिहार का शव बरामद कर लिया गया है ।वहीं तीसरे छात्र आदित्य कुमार झा पिता अविनाश कुमार झा (23 वर्ष) निवासी भागलपुर बिहार की तलाश जारी थी ।



