रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ के IPS अफसरों की हुई पोस्टिंग 6 एडिशनल एसपी और सीएसपी का तबादला…

रायपुर/( शिखर दर्शन )// आईपीएस अफसर को नई पोस्टिंग में 6 एडिशनल एसपी और सीएसपी का तबादला हुआ है। 2019 बैच के निखिल अशोक कुमार रखेचा को नारायणपुर से सुकमा का एडिशनल एसपी बनाया गया है । वहीं 2020 बैच के रॉबिंसन गुरिया को नारायणपुर का एडिशनल एसपी बनाया गया है । राजनाला स्मृतिक को सीएसपी अंबिकापुर से एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा बनाया गया है । संदीप कुमार पटेल को सीएसपी बिलासपुर से एसडीओपी भानुप्रतापपुर बनाया गया है । 2020 बैच के विकास कुमार को सीएसपी बस्तर से एडिशनल एसपी कबीरधाम बनाया गया है। वहीं मयंक गुर्जर को मानपुर अंबागढ़ चौकी का एडिशनल एसपी बनाया गया है।




