रायपुर संभाग
राज्य सरकार ने IAS अधिकारियों के किए तबादले…, देखिए सूची :

रायपुर/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ राज्य में एक बार फिर IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं । राज्य सरकार ने 2016 बैच के आईएएस संजय कन्नौजे को जिला पंचायत सीईओ बालोद बनाया है । संजय कन्नौज अभी दंतेवाड़ा में अपर कलेक्टर हैं । 2021 बैच के आईएएस लक्ष्मण तिवारी अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर से सुकमा जिला पंचायत सीईओ बने गए हैं ।लक्ष्मण तिवारी को सुकमा के एसडीएम का एडिशनल चार्ज दिया गया है ।




