राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” पहुंची छत्तीसगढ़
रायगढ़ /(शिखर दर्शन )//राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” उड़ीसा से रायगढ़ पहुंच गई है । बॉर्डर पर फ्लैग हैंड सेरेमनी हुई फिर दर्रामुंडा में रात्रि विश्राम होगा । राहुल गांधी के दिल्ली जाने के चलते 9 से 10 फरवरी को यात्रा विराम होगा । 11 फरवरी को 9:00 बजे विश्राम स्थल से बस के द्वारा राहुल गांधी की यात्रा फिर शुरू होकर गांधी प्रतिमा तक आएगी और शक्ति व कोरबा जिला की ओर रवाना हो जाएगी । इन जिलों से होते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पहुंचेगी ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो “न्याय यात्रा” छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रवेश कर चुकी है । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का जोरदार स्वागत भी किया है । “भारत जोड़ो “न्याय यात्रा” में शामिल होने प्रदेश स्तर के कई बड़े कांग्रेसी नेता भी रायगढ़ पहुंचे हैं । जय राम रमेश ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश की जानकारी देते हुए बताया कि “भारत जोड़ो यात्रा” का 26 वन दिन उड़ीसा के झारसुगड़ा गांधी चौक से शुरू हुआ आज यह यात्रा बेलपहाड़ से होकर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गई थी । और रास्ते में राहुल गांधी का बहुत अधिक जोर-जोर से स्वागत हो रहा है इसके लिए भारी भीड़ जमा हो रही है



