दुर्ग संभाग

श्रृंखला हत्याकांड….. 4 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला…. आरोपी को 20 वर्ष की हुई सजा !

दुर्ग /( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग अंतर्गत भिलाई के बहु चर्चित श्रृंखला यादव हत्याकांड का आज 4 साल बाद फैसला आ ही गया । श्रृंखला की हत्या करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की सजा मिली है । परिवार वाले संतुष्ट हैं और फैसला आने के बाद भी परिजनों के आंसू रुक नहीं रहे हैं । आखिर उनकी बेटी को न्याय मिल ही गया ।

श्रृंखला की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी खो दी लेकिन किसी और की बेटी के साथ ऐसा ना हो इसलिए उन्होंने कानून की लड़ाई लड़ी ।

जानकारी हो कि वर्ष 2019 जून माह में मैत्री नगर रिसाली की रहने वाली 17 वर्षीय श्रृंखला यादव की हत्या उस वक्त हुई थी जब वह दोपहर को ट्यूशन जा रही थी । तब नाबालिक आरोपी ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था । और झाड़ियां में उसे छुपा दिया था । किसी ने पुलिस को इसकी खबर दी और खून से लथपथ श्रृंखला को अस्पताल में दाखिल कराया गया था । लेकिन दो दिनों बाद ही उसने दम तोड़ दिया था ।

इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि इस घटना के वक्त उस वक्त के विवेचना अधिकारी ने जो केस डायरी बनाकर साक्ष्य प्रस्तुत किए थे । उससे केस को काफी मजबूती मिली थी । और श्रृंखला को उसी के आधार पर न्याय मिला है । उन्होंने कहा कि जेजे एक्ट में बदलाव के बाद अब जघन्य अपराध कर नाबालिक इसलिए नहीं बच सकते कि उनकी उम्र कम है । उन्होंने कहा कि यह केस समाज में एक उदाहरण स्वरूप भी देखा जाएगा । ताकि कोई भी लड़का किसी भी लड़की को इस तरह तंग कर अपराध को अंजाम न दे सके ।

इधर लगातार शहर में आंदोलन के जरिए अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने वाले परिजनों ने अपनी बेटी की याद में उस जगह पर बस स्टॉप भी बनवाया है , जहां पर उनकी बेटी की हत्या हुई थी । वहीं रुआबांधा दुर्गा मंदिर के सामने श्रृंखला के नाम से एक चौक भी बनाया गया है । ताकि श्रृंखला के साथ जो हुआ उसे लोग याद रखें और किसी दूसरी बेटी के साथ ऐसा न होने दें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!