जमीन के विवाद पर ग्रामीण की हत्या , पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायगढ़ /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ में हुए ग्रामीण के अंधे कत्ल की गुत्थी थाना धर्मजयगढ़ पुलिस ने सुलझा ली है । यहां जमीन विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मामले में आरोपियों ने सोची समझी रणनीति के तहत हत्या को हादसा बनाने की कोशिश की थी । परंतु वह अपने ही जल में फंस गए ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम रावनखोल में 1 फरवरी को झाड़ीराम एक्का की संदिग्ध हालात में लाश उसके घर के आंगन में मिली थी । पुलिस ने मामले की जांच की को पता चला कि गांव के ही बहाल कुजूर और ओमप्रकाश और झाड़ी राम एक्का के बीच जमीन विवाद चल रहा था । वहीं झाड़ीराम को अपनी पत्नी और आरोपियों के बीच अवैध संबंध का शक था । जिसको लेकर बहाल कुजूर और ओमप्रकाश ने प्लान बनाया और अपने प्लान तहत 31 जनवरी को शराब लेकर मृतक झाड़ीराम के घर पहुंचे । जहां सभी ने जमकर शराब पी फिर विवाद शुरू कर दिया । जिसके बाद आरोपियों ने मृतक के सिर पर पीढ़ा (लकड़ी का छोटा पटा ) से हमला कर दिया इसके बाद तंबाकू कूटने वाले लोहे के रॉड (कुटनी )से झाड़ीराम के सीने में वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । वहीं इस घटना को हादसे का रूप देने उन्होंने मृतक को जलते हुए लकड़ी पर डाल दिया । लेकिन पुलिस की जांच में सब कुछ सामने आ गया । वहीं मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।



