महासमुंद दैनिक भास्कर संवाददाता की पिटाई धान खरीदी केंद्र प्रभारी ने साथियों सहित मिलकर किया कारनामा !

महासमुंद शिखर दर्शन धान खरीदी केंद्र में कवरेज करने पहुंचे दैनिक भास्कर पत्रकार की खरीदी केंद्र प्रभारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी इस मामले में सरायपाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है
जानकारी के अनुसार प्रार्थी इरफान शेख राष्ट्रीय अखबार दैनिक भास्कर का संवाददाता है । प्रार्थी ने पुलिस को बताया मैं वार्ड नंबर 11 सरायपाली में रहता हूं दैनिक भास्कर का संवाददाता हूं । दिनांक 1 /2 /2024 की दोपहर अपने साथियों नारायण व अंकित के साथ धान उपार्जन केंद्र में अधिक धान तौलने की सूचना का कवरेज करने रिसिकेला धान उपार्जन केंद्र गया था । रिपोर्टिंग लेने प्रभारी देव कुमार पटेल के बारे में पूछताछ कर रहा था । कि धान उपार्जन केंद्र के कर्मचारी जितेंद्र पटेल अपने दो तीन साथियों और अन्य कर्मचारियों के साथ आया ,और यह कहकर कि तुम लोग यहां क्यों आए हो और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा । और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का हुआ लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाई है ।