नाबालिक लड़की को बहलाकर अपहरण और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठे से नाबालिग सहित किया गिरफ्तार….


पीली टी शर्ट में पुलिस के साथ आरोपी
बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// जिले के थाना तोरवा क्षेत्र से गायब नाबालिक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने वाले युवक को उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठे से गिरफ्तार किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तोरवा क्षेत्र से गायब नाबालिक की मां ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर तोरवा पुलिस ने अपराध दर्ज कर नाबालिक का पता लगाना शुरू किया था । इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर फतोही स्थित एक ईंट भट्ठे में आरोपी कृष्णा निषाद पिता ननकी निषाद उम्र (23 वर्ष) निवासी श्मशान घाट के पास देवरीडीह बिलासपुर के कब्जे से नाबालिक को बरामद किया । मामले में नाबालिक ने आरोपी कृष्णा निषाद द्वारा बहला फुसला अपहरण कर बलात्कार करना बताया गया । नाबालिक के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 , 366 , 376 भ.द.वि. तथा 6 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।