राज्य
बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत एक महिला की मौत 30 अन्य घायल


रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के अभनपुर क्षेत्र के भरेंगेभाटा चौक पर आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है ।ट्रक और बस में आमने-सामने की टक्कर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं , इनमें 6 अत्यंत ही गंभीर हैं । घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।