सब्जी लेने गए युवक को आया हार्ट अटैक , हुई मौत….. अस्पताल जाने से पहले ही तोड़ा दम…


शहडोल//( शिखर दर्शन )//कहते हैं मौत का कोई भरोसा नहीं होता है कब और कहां आ जाए इसका जीता जागता उदाहरण मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में देखने को मिला । जहां सब्जी लेने गए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई । घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई । और शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम छा गया है ।
जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी संदीप (18 वर्ष) पिता गया लाल बैगा गांव से साइकिल में सवार होकर शहडोल मुख्यालय बड़ी सब्जी मंडी आया था ।वहां मौजूद अपनी दो छोटी बहनों के साथ सब्जी लेने पैदल ही बाजार चला गया ।जब वह अपनी बुआ के घर से कुछ दूर पहुंचा तो अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हुआ । जिसके कारण वह रास्ते में गिर गया मौके पर पहुंचे लोगों ने उस पर पानी छिड़का और उसे तुरंत अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनो से हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं । डराने वाली बात यह है कि हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर युवा है । पिछले दिनों में बुढार नगर में एक डॉक्टर के क्लीनिक में इलाज के बाद मरीज को हार्ट अटैक आया था और उसकी मौके पर मौत हो गई थी ।