शातिर चोर ने चंद सेकंड में खोली स्कूटी की डिक्की…. फिर लाखों के गहने चुरा कर हुआ फरार….


रायपुर/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो पहिया गाड़ी स्कूटी की डिक्की से सोने चांदी के गहने की चोरी का मामला सामने आया है । शातिर चोर ने चंद सेकंड में ही गाड़ी की डिक्की खोली और लाखों के सोने चांदी के जेवर को बड़े ही आराम से लेकर चंपत हो गया । पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है । चोरी कि यह घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । यह मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है ।
देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक पूजा मालू ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है कि वह 24 जनवरी की शाम अपनी एक्टिवा में बच्चों के साथ देवेंद्र नगर के सेक्टर वन में स्थित टिक-टॉक गेम जोन पहुंची । इस दौरान उसने अपनी गाड़ी बाहर पार्किंग कर बच्चों को लेकर शॉप के अंदर चली गई । लेकिन जब उसने बाहर आकर गाड़ी की डिक्की चेक की तो उसमें रखी 7 सोने की अंगूठी और एक चांदी की अंगूठी सहित 16000 रुपए गायब थे ।हालांकि पीड़िता ने जब पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करवाया तो उसमें माजरा समझ में आ गया ।