मध्यप्रदेश

ऑनलाइन ठगी : रिटायर्ड डीआईजी हुए शिकार , खाते से पर हुई लाखों की रकम , दो आरोपी गिरफ्तार , जामताड़ा से जुड़े हैं तार….

जबलपुर /(शिखर दर्शन )//लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह इतना बेखौफ हो गया है । कि अब वह पुलिस के अधिकारियों तक को नहीं छोड़ रहा है ।उनके खातों में भी सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहा है । ताजा मामला जबलपुर में एक ऑनलाइन ठग गिरोह ने रिटायर्ड डीआईजी मनोहर वर्मा के खाते से सेंधमारी करते हुए 7 लाख रूपए पार कर दिए । जैसे ही इस बात का मैसेज रिटायर्ड डीआईजी मनोहर वर्मा के मोबाइल पर आया उन्होंने तुरंत अपनी समझदारी दिखाते हुए सबसे पहले बैंक के अधिकारी को फोन लगाया । और तत्काल अपना बैंक खाता ब्लॉक करने को कहा । इसके बाद डीआईजी ने अपने ही बगल के थाने यानी कि गोरा बाजार थाने में फोन लगाकर मामले की सूचना दी ।

इधर रिटायर्ड डीआईजी की सूचना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और FIR दर्ज करते हुए आनन फानन में कुछ ही घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि इस खेल के कुछ मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । जिसकी पुलिस पूरी कर सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

ऑनलाइन ठगी की यह घटना बीते 13 जनवरी की है जब आरोपियों ने ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए रिटायर्ड डीआईजी मनोहर वर्मा के खाते से 7 लाख रुपए की रकम पर कर दी थी ।

झारखंड के जामताड़ा से जुड़े हैं बदमाशों के तार :

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों के तार झारखंड के जामताड़ा से जुड़े हुए हैं । पकड़े गए दोनों आरोपी इस गैंग के सदस्य हैं जो लोगों के खातों को झारखंड के जामताड़ा में बेचते थे । पिछले दिनों जबलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया था । जिसमे अब तक करीब 300 खाते बेचने की बात सामने आई है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button