छत्तीसगढ़ में जुए के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने छापा मार कर 46 जुवारियो को किया गिरफ्तार…. 2 लाख से ज्यादा नगद बरामद


धमतरी//( शिखर दर्शन )//जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब ,गांजा ,सट्टा और जुआ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 46 जुआरियों को गिरफ्तार किया है । सभी आरोपी धमतरी के महाराणा प्रताप भवन पीजी कॉलेज रोड में जुआ खेल रहे थे ।पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 2 लाख से भी ज्यादा की रकम और 52 परियों समेत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे में लिया है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआ खेलते पकड़े गए सभी आरोपी महाराणा प्रताप भवन पीजी कॉलेज रोड के पास पांच अलग-अलग फड़ में ताश पत्ती खेलते हुए हर जीत पर दांव लगा रहे थे । पुलिस को अचानक देखा इनमें से कुछ ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही धर दबोचा । आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 32 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
इन आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया :


जुआ खेलते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े 46 आरोपियों में दीनानाथ यादव ,अतुल यादव ,आकाश गवाली ,प्रमोद यादव ,विराज यादव ,राहुल डोंगरे ,पवन गुप्ता ,संस्कार गवाली ,केशव यादव ,गोपाल साहू ,इकबाल खान ,हसन खान ,नारायण राव ,विवेक राव ,राजाओं यादव ,नितिन कुमार सिन्हा ,सुरेश कुमार वेद कोठारी ,अनिकेत रुपाणी ,सूरज पवार ,गुलशन नेम ,भावेश गंगवानी ,पंकज राज ,अभिषेक ,पीयूष कुमार पवार ,अनिल डोडवानी ,मनीष यादव ,सुमित मखीजा ,चित्रसेन साहू रुचिर पंजवानी ,ललित वाधवानी ,सनी वाधवानी ,राहुल राय गुडवानी ,शेख जावेद ,सौरभ लिखी ,विशाल मुंजवानी मनप्रीत सिंह ,सूरज थावर्ण ,सुनील साहू रूपेश ठाकुर ,स्वप्निल मिश्रा टिकेंद्र मेश्राम ,सिद्धार्थ कोहली ,वासु साहू मनोहर गुप्ता और भूपेश ढीमर का नाम शामिल है । धमतरी पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 70 हजार बरामद किए हैं
