दुर्ग संभाग
तेज रफ्तार ने फिर छीन ली एक और जिंदगी….. तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवार महिलाओं को मारी ठोकर एक की मौत दूसरी लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग !

दुर्ग /(शिखर दर्शन)// जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है । जहां तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवार महिलाओं को जबरदस्त ठोकर मार दी । हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर पर स्कूटी सवार दो महिलाओं को उस वक्त तेज रफ्तार डंपर ने ठोकर मार दी जब दोनों हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर जा रही थी । हादसे में आराधना शाहनी नामक महिला की मौत हो गई । वहीं उनकी सहेली वंदना देवांगन निवासी तिरंगा चौक के सिर पर गंभीर चोट आई है । जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पूरा मामला थाना जामुल क्षेत्र का है ।