कवि को आया हार्ट अटैक , कवि सम्मेलन में गई जान

आजकल हार्ट अटैक से कई लोगों की मौत हो जा रही है । जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं । इसी तरह की हो रही घटनाओं ने लोगों को डरा रख दिया है । ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सामने आया है । यहां मंच में काव्य पाठ करते समय एक कवि अचानक गिर पड़े ।और कवि की मौत हो गई । इस घटना का वीडियो भी सामने आया है ।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के डॉक्टर बी बी सिंह सभागार में राष्ट्रीय स्वयं सुरक्षा अभियान की ओर से भारतीय वीर जवानों के सम्मान में काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में कई कवियों ने भाग लिया और अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी वहीं मंच पर पंतनगर निवासी सुभाष चतुर्वेदी काव्य पाठ कर रहे थे कि अचानक ही उनको हार्ट अटैक आ गया और वह गिर गए । और तत्काल ही उनकी मृत्यु हो गई ।
अभी उन्होंने अपनी कुछ ही पंक्तियां पड़ी थी कि अचानक से पीछे की ओर गिर गए । इसके बाद आनन फानन में आयोजकों ने उन्हें विश्वविद्यालय के चिकित्सालय पहुंचाया । जहां से उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया ।