मध्यप्रदेश

आवारा कुत्तों ने 63 वर्षीय वृद्ध पर किया हमला , लहूलुहान शरीर पर लगे 100 से अधिक टांके , शहर में दहशत कायम….

ग्वालियर /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ।ग्वालियर के रहने वाले 63 वर्ष के वृद्धि पर आवारा कुत्तों ने इस कदर जानलेवा हमला कर दिया कि उनके शरीर में अलग-अलग जगह पर 100 से अधिक टांके लगाने पड़े। वृद्ध को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां उनका इलाज जारी है। सोमवार को शहर में लगभग 400 से ज्यादा लोग डॉग बाइट का शिकार हुए हैं।

दरअसल ग्वालियर में हर रोज 400 से 500 मामले डॉग बाइट के सामने आ रहे हैं। जिसके चलते शहर वासियों को दहशत के बीच जिंदगी गुजारना पड़ रहा है। ताजा मामला रॉकसी पुल इलाके से सामने आया है । जहां रहने वाले 63 वर्षीय तेजेंद्र घोरपडे पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया । बड़े मुश्किल से कुत्तों के जबड़े से तेजेंद्र छूट पाए हैं । लेकिन जब तक वह लहूलुहान हो चुके थे ।

वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त विजय राज का कहना है कि एबीसी सेंटर को पुन: चालू करने के लिए टेंडर कॉल किए गए हैं । टेंडर शुरू होते ही एबीसी सेंटर शुरू कर दिया जाएगा । फिलहाल आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है । ताकि डॉग बाइट की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके ।

शहर में आवारा कुत्ते सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं । शासकीय अस्पतालों के डाक्टरों ने भी डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को लेकर नगर निगम को जिम्मेदार बताया है । जिला अस्पताल मुरार के आरएमओ डॉक्टर आलोक पुरोहित का कहना है कि नगर निगम को घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए । क्योंकि हर रोज सैकड़ो की संख्या में लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!