कल जबलपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और CM मोहन यादव : प्रदेश को देंगे 2367 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात


भोपाल /(शिखर दर्शन)//केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 30 जनवरी को जबलपुर दौरे पर रहेंगे । जहां वे 2367 करोड़ रुपए की सड़कों और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे । वेटरनरी कॉलेज मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित होगा । परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे । जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में चार केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के चार कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे । साथ ही 11 जिलों के 19 विधायक और 6 सांसद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होगा । जहां से प्रदेश को 2367 करोड रुपए की लागत से 266 किलोमीटर की 9 सड़कों की सौगात मिलने जा रही है । कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे होगी ।
