फांसी के फंदे पर झूल गया व्यक्ति…. डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाई जान…. क्विक रिस्पांस के लिए पुलिस अधीक्षक ने की प्रशंसा


बिलासपुर/( शिखर दर्शन )//डायल 112 टीम ने फांसी पर लटके हुए युवक को फंदे से उतार कर उसकी जान बचा ली है ।पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है । कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रात्रि 3:00 बजे सूचना मिली कि मन्ना डाल तिफरा थाना सिरगिट्टी अंतर्गत एक आदमी अपनी पत्नी से विवाद कर घर के सामने पेड़ में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए झूल गया है । सूचना मिलने पर तत्काल सिरगिट्टी ईगल वन घटना स्थल के लिए रवाना हुए । और 10 मिनट के अंदर पहुंचकर डायल 112 गाड़ी के बोनट में चढ़कर आहत को फंदा काट कर उससे अलग कर उसकी जान बचाई । आहत के ऊपर पानी डालकर उसे होश में लाया गया । होश में लाने के बाद आहत को डायल 112 से ही सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । डायल 112 के क्विक रिस्पांस से एक व्यक्ति की जान बच गई ।

थाना सिरगिट्टी ईगल वन में आर हरिशंकर चंद्रा क्रमांक 1410 और चालक अरुण कश्यप की जांबाज और चुनौती पूर्ण ड्यूटी पर इस सराहनीय कार्य के लिए डायल 112 में कार्यरत स्टाफ को पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा दोनों कर्मचारियों की प्रशंसा की गई तथा पृथक से उन्हें इस कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा ।