5 फरवरी से 1 मार्च तक छत्तीसगढ़ का बजट सत्र : विधानसभा में “मोदी की गारंटी” का रहेगा बोलबाला…


रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बिदाई के बाद बनी भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार इस बार अपना पहला बजट पेश करेगी । छत्तीसगढ़ की विधानसभा में 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है । अधिसूचना के अनुसार सत्र में कुल 20 बैठके होंगी । यह सत्र 1 मार्च तक चलेगा ।इस दौरान बजट पेश होने के साथ साथ नई सरकार की योजनाएं और उन्हें लागू करने के तरीके सामने आएंगे । सरकार इसमें कई बिल ला सकती है ।

जाहिर है कि छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का यह पहला बजट सत्र होगा । 5 फरवरी से शुरू होने वाले इस बजट में CM विष्णु देव साय अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे । इस सत्र में जहां विपक्ष के आक्रामक रहने के आसार हैं , तो वहीं सत्ता पक्ष भी पिछली सरकार के कथित घोटालों को लेकर सदन में हंगामा करेगी । पिछली सरकार से जुड़े मामले भी सदन में उठाए जाने की संभावना है ।