PM मोदी करेंगे “परीक्षा पे चर्चा” , छत्तीसगढ़ के एक शिक्षक और दो छात्रों का होगा लाइव दर्शन , “न्याय यात्रा” में शामिल होंगे भूपेश तो अलका लांबा आज धमतरी में….

रायपुर /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ की आज प्रमुख खबरों में प्रधानमंत्री मोदी की “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम महत्वपूर्ण रहने वाली है । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक शिक्षक और दो विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का लाइव दर्शन होगा । तो इधर बिहार में राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” प्रवेश करने वाली है । इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे । उन्हें हाल ही में कांग्रेस ने बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है जानिए आज और क्या गतिविधियां रहने वाली है ।
“परीक्षा पर चर्चा” एक शिक्षक और दो विद्यार्थियों प्रधानमंत्री से होंगे रूबरू :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों और शिक्षकों और उनके अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मानने और विद्यार्थियों में परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे । “परीक्षा के चर्चा” 2024 , का कार्यक्रम आज सुबह 11:00 बजे भरत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित होगा जिसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज़ ,डीडी नेशनल ,डीडी इंडिया के साथ सभी न्यूज़ चैनलों और एफएम रेडियो ,फेसबुक लाइव यूट्यूब चैनल्स , माय एफएम और mygov.in पोर्टल की वेबसाइट के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है । राज्य में “परीक्षा पर चर्चा” को लेकर अत्यधिक उत्साह का माहौल है ।
राहुल की “न्याय यात्रा” में शामिल होंगे भूपेश :
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है ।राहुल गांधी की भारत जोड़ो “न्याय यात्रा” आज विहार पहुंचेगी । इस दौरान यात्रा में भूपेश बघेल भी शामिल होंगे । बघेल किशनगंज से पूर्णिया तक भारत जोड़ो नया यात्रा में शामिल होंगे वहीं बिहार में ही रात्रि विश्राम करेंगे ।
अल्का लांबा आज करेंगे धमतरी की महिलाओं को रिचार्ज :
लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है । छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा के दौरे का आज दूसरा दिन है । धमतरी में आयोजित महिला सम्मेलन में अल्का लांबा शामिल होंगी । और लोकसभा चुनाव के लिए धमतरी की महिला कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगी और उनका मनोबल बढ़ाएंगी ।



