पेट्रोल डालकर खुद ही कार में लगा दी आग …… खराब सर्विसिंग से नाराज था गाड़ी मालिक !

बालाघाट /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला बालाघाट से एक अत्यधिक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ।जहां एक कार के मालिक ने गैरेज में सेवा से संतुष्ट नहीं होने के कारण अपनी 13 लाख रुपए कीमत की कार को स्वयं ही आग लगा दी । घटना के वक्त गैराज में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया । किसी तरह गैराज के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
जानकारी के अनुसार घटना लालबर्रा रोड ग्राम गर्रा की है । दरअसल एक कार मलिक ने अपनी गाड़ी को एक सर्विसिंग सेंटर में दिया हुआ था । लेकिन सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा खराब सर्विसिंग से वह नाराज होकर अपनी ही कार पर पेट्रोल छिड़का और फिर माचिस की जलती तीली उस पर फेंक दी । देखते ही देखते आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया । वहां मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल आग को बुझाया । सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारी विशाल कोहरे ने बताया कि कार मलिक पहली बार हमारे सर्विसिंग सेंटर पर आए थे । कार की पूरी सर्विसिंग भी नहीं होने पाई थी , उसके बाद भी वह गाड़ी ले जाना चाहता थे । उन्होंने सर्विसिंग का पर्याप्त समय भी नहीं दिया था । और गुस्से में आकर अपनी ही कार में आग लगा दी ।



