थाना तारबाहर की बड़ी कार्यवाही …. हत्या के आरोपी को पंजाब से 4 साल बाद किया गिरफ्तार

बिलासपुर/( शिखर दर्शन )//थाना तारबहार क्षेत्र में स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में वर्ष 2020 में पारिवारिक झगड़े के दौरान पुत्र राहुल शंकर अपने पिता मृतक बाबूलाल शंकर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था । जिसके बाद पिता बुरी तरह घायल हो गए थे । जिसे परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था । जहां तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई थी । मामले में मृतक के दूसरे बेटे आकाश शंकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर पुलिस मृतक के बड़े बेटे एवं आरोपी राहुल शंकर के खिलाफ मारपीट सहित हत्या की धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी शंकर की तलाश में जुट गई थी । आरोपी राहुल शंकर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था । जो पंजाब में छिपकर रह रहा था जिसे पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है ।

तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पंजाब में है । जिस पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम लोखंड थाना शंभू जिला पटियाला पंजाब से आरोपी को पड़कर थाना तारबाहर बिलासपुर लाया गया जहां पूछताछ पर उसने अपना अपराध करना स्वीकार किया । प्रकरण में आरोपी की विधिवत कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।



