CM Mohan Yadav का जयपुर दौरा : MP और RAJASTHAN के जल बंटवारे को लेकर होगी चर्चा

भोपाल /(शिखर दर्शन )//मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जयपुर के दौरे पर हैं ।जहां मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने मोहन यादव का स्वागत किया । बताया जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्री के बीच ERCP परियोजना पर चर्चा होगी इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री आज शाम तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे । दोनों मुख्यमंत्री ERCP को लेकर हुई चर्चा की पूरी वृस्तित जानकारी हाईकमान के सामने रखेंगे ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही है । यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा , बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा इस निर्णय से पर्यटन और उद्योग जगत में भी विकास के नए दरवाजे खुलेंगे । उन्होंने कहा कि नदियों के जल बंटवारे के निर्णय से मध्यप्रदेश के किसानों को भी लाभ होगा ।पार्वती ,कालीसिंध और चंबल नदियों के जल बंटवारे को लेकर आज लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय से दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा । डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य के परस्पर विकास पर जोर देते हैं । उनके नेतृत्व में और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सहयोग से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ आज चर्चा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है ।



