रायपुर संभाग
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम ने CM से की छत्तीसगढ़ में शराब बंदी की मांग… कहा… “एक ही निवेदन है नशाबंदी होना चाहिए”

रायपुर /(शिखर दर्शन)// प्रदेश में शराब बंदी को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे को जमकर गिराने का काम किया है। यहां तक की कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए शराबबंदी करने का ऐलान भी किया था । लेकिन अपना वादा नहीं निभा पाई थी। अब एक बार फिर शराब बंदी की मांग उठ रही है यह मांग कोई और नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव से की है ।



