धर्मांतरण की शपथ दिलवाने वाले हेड मास्टर पर “FIR” दर्ज , विभाग ने किया था निलंबित.….

बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// हिंदू धर्म की आस्था और भावनाओं पर चोट पहुंचाने के आरोप में शिकायत मिलने पर पुलिस ने शासकीय प्राथमिक शाला भरारी के प्रधान पाठक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 153 a , 295 a के तहत अपराध दर्ज किया है । मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है

दरअसल कल शासकीय प्राथमिक शाला भरारी ब्लॉक बिल्हा के प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर का वीडियो वायरल हुआ था । वायरल वीडियो में विद्यार्थियों को प्रधान पाठक शपथ दिलवा रहे थे । की वह “ब्रह्मा” “विष्णु” और “महेश” को नहीं मानेंगे और ना ही उन्हें भगवान मानेंगे इसके अलावा “राम” एवम “कृष्ण” को ईश्वर का अवतार नहीं मानेंगे प्रधान पाठक ने “बौद्ध धर्म” स्वीकार करने की शपथ दिला रहे हैं । वायरल वीडियो को जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय गरिमा के खिलाफ माना है । और निलंबित कर दिया था । साथ ही प्रथम दृष्टया अपराध सिद्ध होने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय जांच किया जाना प्रस्तावित किया था । परंतु आज पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने पर संज्ञान में लेते हुए FIR दर्ज कर जांच में लिया है ।






