आग का गोला बन गई कार…. “Recharge SUV” में हुआ ब्लास्ट , बाल बाल बच्चे कार सवार… !


महासमुंद /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद में एक कार में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसमें एक इलेक्ट्रिक कर धू धू कर जलती हुई नजर आ रही है। यह घटना महासमुंद जिले बसना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ओवर ब्रिज के आसपास की है ।
जानकारी के मुताबिक Volvo c40 recharge SUV इलेक्ट्रिक कार राजधानी रायपुर के रहने वाले सौरभ राठौर की बताई जा रही है । जो कि अपने साथी प्रमोद शुक्ला ,वरुण चुकानी और विनय दीवान के साथ रायपुर से सरसीवा की ओर जा रहे थे । इसी दौरान बसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर ओवर ब्रिज के पास उनकी कार चलते-चलते अचानक बंद हो गई इसके बाद जब सौरभ ने दोबारा कर स्टॉर्ट करने की कोशिश की तो उसके अगले हिस्से में आग लग गई । और देखते ही देखते कुछ ही देर में 65 लख रुपए की जाकर पूरी तरह जलकर राख हो गई । गनीमत रही कि सौरभ और उनके साथियों ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई । वर्ना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना की सूचना के बाद बसना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू नहीं पाया जा सका ।
बसना पुलिस के अनुसार हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई है । बस धू धू कर जलती हुई कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।



