IND vs ENG हैदराबाद टेस्ट : जडेजा आउट थे या नहीं , इस पर छड़ी बहस…

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है । इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की ,और उसके बाद गेंदबाजी में भी प्रदर्शन किया । लेकिन रविंद्र जडेजा पहली पारी में शतक नहीं बना पाए । भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले जडेजा को विवादित तरीके से आउट करार दिया गया है । अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छोड़ चुकी है ।
क्रिकेट मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होते तक रविंद्र जडेजा ने 81 रन बनाकर नॉट आउट थे । तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में रविंद्र जडेजा बिलकुल ही सावधानी से खेल रहे थे , लेकिन अंपायर के विवादास्पद फैसले की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा । इसके साथ ही जडेजा अपने टेस्ट करियर में अपना चौथा शतक लगाने से चूक गए ।
सोशल मीडिया पर सीधी बहस :
रविंद्र जडेजा के खिलाफ जो रूट की गेंद पर एलपीडब्लू की अपील हुई मैदानी अंपायर के आउट होने के बाद जडेजा ने तुरंत DRS लिया । रिप्ले में गेंद एक ही समय पर बेट & पैड पर लगती दिख रही थी । थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्लाई देखा लेकिन साफ नहीं हो रहा था की गेंद पहले बेड पर लगी है या पहले पैड पर अंपायर ने इसे पहले पैड माना क्योंकि मैदानी अंपायर ने पैड माना था । इस वजह से रविंद्र जडेजा को पवेलियन लौटना पड़ा ।इसे लेकर अब फैंस सोशल मीडिया पर कई बार की प्रतिक्रिया पोस्ट कर रहे हैं , अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।



