आज 1 हजार लोग करेंगे घर वापसी , पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने अपनाएंगे हिंदू धर्म
रायपुर/( शिखर दर्शन)// प्रदेश में धर्मांतरण का मामला तेजी से बढ़ रहा है ।लोग अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म अपना रहे हैं । बाहर से लोग छत्तीसगढ़ जाकर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं । जिनको रोकथाम करने की पूरी कोशिश की जा रही है । इस बीच राजधानी रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री आज एक हजार लोगों को घर वापसी करेंगे ।
राजधानी रायपुर के कोटा रोड गुढ़ियारी में 23 जनवरी से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है । जिसका आज अंतिम दिन है ।आज पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री एक हजार लोगों को घर वापसी करेंगे जो अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाए हुए थे ।
ज्ञात हो कि पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लोग आए हुए हैं । जिनमें धर्म परिवर्तन करने वाले लोग भी शामिल हैं । यह लोग आज पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री के सामने घर वापसी करेंगे और अपने मूल धर्म में वापस आएंगे ।