CG : NSPCL प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव…. चपेट में आए चार कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

दुर्ग /(शिखर दर्शन)// दुर्ग जिले के एनएसपीसीएल प्लांट में अमोनिया गैस लीकेज हुई है । जिस वक्त गैस लीकेज होना शुरू हुई उस वक्त वहां कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे । कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए हैं । सभी घायल कर्मचारी को सेक्टर 9 स्थित अस्पताल में पहुचाया गया है ।जहां उनका इलाज चल रहा है ।जानकारी के अनुसार भिलाई के पुरैना स्थित एनएसपीसीएल पावर प्लांट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया । इसके बाद वहां काम कर रहे हैं कर्मचारियों को घबराहट महसूस होने लगी । कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी । उनका दम घुट रहा था । कुछ ही देर में गैस रिसाव की खबर फैल गई पूरे प्लांट में अफरा तफरी का माहौल बन गया। गैस के चपेट में पावर प्लांट के 4 कर्मचारी आ गए घायल कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद एनएसपीसीएल के अधिकारी जांच में जुट गए हैं ।