उज्जैन में दोहरी हत्या , लूट के बाद भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हुई हत्या

उज्जैन/( शिखर दर्शन)// मध्यप्रदेश के उज्जैन से आज सुबह-सुबह बड़ी वारदात सामने आई है । मध्यप्रदेश के उज्जैन में भाजपा नेता रामनिवास और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की हत्या कर दी गई है ।अज्ञात बदमाशों ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया । और उसके बाद दोनों पति-पत्नी की हत्या कर दी डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मच गई है ।
यह वारदात उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र की है । जानकारी के अनुसार जिले के देवास रोड पर स्थित पिपलोदा गांव में यह वारदात हुई है । शनिवार सुबह जब इस हत्या काण्ड की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई है । मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है ,उसके बाद भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।