मध्यप्रदेश

उज्जैन में विकसित होगा देश का पहला सैटेलाइट कैंपस आईआईटी : मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लिए होगा उपयोगी , CM डॉ मोहन को विशेषज्ञों ने कराया अवगत….

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्यप्रदेश के उज्जैन में देश का पहला IIT सैटेलाइट कैंपस विकसित होगा । देश का अपने तरह का यह अद्भुत संस्थान होगा । उज्जैन भविष्य की प्रौद्योगिकी में विश्वस्तरीय अनुसंधान केंद्र होगा । जिसे आईआईटी इंदौर का डीप टेक रिसर्च और डिस्कवरी कैंपस उज्जैन में स्थापित होगा । मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के समक्ष IIT इंदौर के विशेषज्ञों ने पूरे प्रोजेक्ट को विस्तार से समझाया । इस केंद्र की लागत 474 करोड़ रुपए होगी । आने वाले लगभग 2 वर्ष की अवधि में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा ।

उज्जैन के सैटेलाइट परिसर की स्वीकृति के लिए CM मोहन ने पूर्व में भी प्रयास किया उन्होंने हाल ही में दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की थी । इस क्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा उज्जैन , में IIT सैटेलाइट परिसर स्थापित करने की परियोजना शामिल है । यह परियोजना तैयार कर वर्ष 2023 में शिक्षा मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजी गई थी । उज्जैन IIT सैटेलाइट परिसर एक महत्वपूर्ण परियोजना है । जिससे पूरे भारत और विशेष रूप से मध्यप्रदेश के छात्रों शिक्षको और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा ।

मुख्यमंत्री को पूरे प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया की सेटेलाइट परिसर में डीप टेक रिसर्च एंड लैबोरेट्री , डिस्कवरी सेंटर लैब टू मार्केट सेंटर और एस्टॉनोमी एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विविध गतिविधियों होगी । इसका व्यापक लाभ विद्यार्थियों शिक्षकों शोधकर्ताओं और आमजन को भी मिलेगा । CM को जानकारी दी गई की कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में IIT सक्रिय है ।कृषि के विविध रूपों और नवीन तकनीक के संबंध में भी शोध कार्य हो रहे हैं । डॉक्टर यादव ने उद्यानिकी और फूलों की खेती के भविष्य में विस्तार की संभावनाओं पर भी किया जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!