बस्तर संभाग
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर 7 लोगों की हुई मौत , “छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर पर भीषण हादसा”

जगदलपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ । जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई वहीं आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है । इस हादसे में एक दुपहिया वाहन सवार की मौत भी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा जगदलपुर शहर से सटे उड़ीसा के बोरीगुमा में हुआ है । घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं । वहीं घटना में दुपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई है । जबकि ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई है । इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था । वहीं चार लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है।
घटना के बाद मौके से स्कॉर्पियो का ड्राइवर फरार हो गया है । पुलिस घटना की जांच में जुटी है , घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है ।