बिलासपुर संभाग

रतनपुर की डॉक्टर प्राची शर्मा बनी आर्मी कैप्टन… “महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण” सभी ने दी शुभकामनाएं !

बिलासपुर //रतनपुर //(शिखर दर्शन)// बिलासपुर जिले की देव नगरी रतनपुर के शिक्षक दंपति मीरा शर्मा व अनिल शर्मा की बेटी का चयन भारतीय सेना के आर्मी मेडिकल कोर में कैप्टन के पद पर हुआ है।161 अभ्यर्थियों की सूची में पूरे भारत में उसे 25वां रैंक मिला है । डॉक्टर प्राची ने अपनी स्कूल शिक्षा रतनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी की तथा एमबीबीएस की शिक्षा ताइवान मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन से पूरी की । चीन से वापस आकर उसने प्रथम प्रयास में ही एफएमजी परीक्षा पास की । कोरोना के भीषण दौर में उसने अपनी सेवाएं एम्स रायपुर में भी दी है । इसके बाद प्रधानमंत्री शहरी चिकित्सा सेवा में भी कुछ समय अपनी सेवाएं दी है । और अंतत: उसने भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के दिन बेलगाम (कर्नाटक) के आर्मी हॉस्पिटल में पदभार ग्रहण कर लिया है ।

अंतर्राष्ट्रीय कन्या शिशु दिवस के दिन उसे कर्नल रजनी तथा डॉक्टर प्राची के पिता अनिल शर्मा के द्वारा एक कंधे पर तीन-तीन स्टार लगाकर कमिश्निंग किया गया किसी भी पिता के लिए अपनी बेटी को स्टार लगाना गौरव की बात है । डॉक्टर प्राची के इस सफलता पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार उनके मित्रों व रिश्तेदारों ने कोटि-कोटि बधाई दी है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!