राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा “लघु फिल्म महोत्सव” का आज मुख्यमंत्री साए करेंगे शुभआरंभ


रायपुर /(शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी में दो दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा “लघु फिल्म महोत्सव” का शुभारंभ करेंगे ।आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है । इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी और नाट्य मंचन भी आयोजित किए जाएंगे ।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत आयोजित किया जा रहे हैं । विभिन्न सड़क सुरक्षा एवं सुगम यातायात संबंधी जागरूकता शैक्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के प्रथम सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त अनेक भाषाओं की 460 प्रतियों में से श्रेष्ठ चिन्ह 44 लघु फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे ऑडिटोरियम में किया जाएगा । सुबह 11:30 बजे सड़क सुरक्षा पर आधारित “स्टे फिट विद मी ग्रुप” द्वारा नाट्यमंचन किया जाएगा । इसके बाद दोपहर 12:00 बजे सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी यातायात संदर्शिका का विमोचन और फिल्म महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कार वितरण और उत्कृष्ट एवं पुरस्कृत फिल्मों का प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा ।