भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने सर्दी में गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे बच्चों से की मुलाकात , बढ़ाया मनोबल

रायपुर/( शिखर दर्शन )// 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है । इस कड़ी में गृहमंत्री विजय शर्मा ,वित्त मंत्री ओपी चौधरी ,वन मंत्री केदार कश्यप के साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी में लगे बच्चों से मुलाकात की ।

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने इस दौरान “शिखर दर्शन” को बताया की कि ऐसी कड़ाके की सर्दी के मौसम में जबकि रिमझिम रिमझिम बारिश भी हो रही है , लेकिन आज की तारीख में बच्चों का यह उमंग देखते ही बनता है । वह गणतंत्र दिवस के जिस जोश ए जुनून से तैयारी कर रहे हैं यह निश्चित ही सराहनीय है । और ऐसे बच्चे भविष्य में देश का नाम निश्चित रूप से रोशन करेंगे ।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज “बालिका दिवस” है , इस अवसर पर ओम माथुर ने कहा कि बच्चों से मुलाकात करना है , इसलिए हम सब उनके साथ आए हैं , सबके साथ मिलना बहुत अच्छा लगा । वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आज “बालिका दिवस” है इसलिए इस अवसर पर इस तरह के बच्चों से मुलाकात करने का अवसर मिला है । गणतंत्र दिवस की तैयारी बहुत जोर से चल रही है यह बहुत ही खुशी की बात है ।

केदार कश्यप ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के इन बच्चों में साक्षात ईश्वर समय हुए हैं । यह बच्चे निश्चित रूप से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का भविष्य तय करेंगे ,और उनकी खुशी में हम लोग जरूर शामिल होने आएंगे । मैं इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं ,और उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना भी करता हूं ।