बिलासपुर संभाग

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त अतिरिक्त न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा ने ली शपथ

बिलासपुर/( शिखर दर्शन )// छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जर्नल एवं उच्च न्यायाधीश सेवा अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की गई है ।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिंह ने नवनियुक्त अतिरिक्त न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 6 अगस्त 2023 को अरविंद कुमार वर्मा को हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौप था । इसके बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर राज्यपाल ने अनुमोदन किया था । और फाइल सुप्रीम कोर्ट को भेजी गई थी । अरविंद कुमार वर्मा इससे पहले जगदलपुर ,रायपुर और बिलासपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं । वर्ष 2022 से वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर पदस्थ हैं ।

भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने अरविंद कुमार वर्मा को 2 साल की अवधि के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है । उनका कार्यकाल अपने कार्यकाल में कार्य ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी रहेगा । ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश इसी महीने 4 जनवरी को की थी । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस के रूप में वर्मा की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों की संख्या 16 हो जाएगी ।हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 22 हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!