उत्तरप्रदेश
30 सालों का उपवास तोडेंगे फलाहारी बाबा , श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लिया था प्रण


कानपुर/( शिखर दर्शन )//अयोध्या आंदोलन के दौरान प्रतिज्ञा लेने के तीन दशक बाद “फलाहारी बाबा” अब अपना उपवास तोड़ेंगे । और अब नियमित भोजन करेंगे अयोध्या आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी लक्ष्मी स्वरूप ब्रह्मचारी उर्फ “फलाहारी बाबा” को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ।उन्होंने जेल में प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बन जाता तब तक वह केवल फल खाकर जीवित रहेंगे ।

“फलाहारी बाबा” के नाम से पहचाने जाने लगे क्योंकि उन्होंने नियमित भोजन से इनकार कर दिया था और केवल फलों का सेवन कर के ही आज तक जीवित रहे।
“फलाहारी बाबा” ने “शिखर दर्शन” को बताया कि “मुझे 12 अक्टूबर 1989 की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि पुलिस को संदेह था कि मैं रायबरेली चौराहे पर मस्जिद को ध्वस्त करने जा रहा था”



