पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण


ग्रेटर नोएडा /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक पुराने मामले में गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया । बघेल के खिलाफ यह मामला उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज हुआ था । पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र पेश कर दिया है । इसके बाद न्यायालय ने बघेल को तलब किया था । भूपेश बघेल सोमवार को अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे और पहले आत्म समर्पण के लिए आवेदन दिया फिर जमानत अर्जी का आवेदन पेश किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद बघेल को जमानत दे दिया है ।

हो कि श्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस समय देश में कोरोना का दौर चल रहा था । पुलिस ने बघेल व पाठक सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था । इसी मामले में श्री बघेल ने आज आत्मसमर्पण किया है इसके बाद न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दिए ।



