रायपुर संभाग
CHHATTISGARH BUDGET 2024 : वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित CM विष्णु देव कर रहे अपने विभाग का बजट फाइनल !


रायपुर/( शिखर दर्शन )// मुख्यमंत्री विष्णु देव आज सुबह से मंत्रालय पहुंच गए । CM आज पूरे दिन मंत्रालय में थे इस दौरान रूटिंग फाइलों के साथ ही अन्य विभाग ही कामकाज निपटाए

CM विष्णु देव साय वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ एक बैठक में शामिल हुए हैं । बैठक में मुख्यमंत्री के विभागों के सचिव और अधिकारियों के साथ ही वित्त विभाग के सचिव और अधिकारीगण शामिल है इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव के विभिन्न विभागों के बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा हुई ।

सीएम विष्णु देव साय के पास सामान्य प्रशासन ,खनिजसाधन ,ऊर्जा ,जनसंपर्क ,वाणिज्य कर ,आबकारी और परिवहन विभाग हैं नया रायपुर स्थित मंत्रालय में चल रही इस बैठक में वित्त सचिव अंकित आनंद मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं ।




