तेज रफ्तार निगल गई एक और जिंदगी…. बेकाबू माजदा सड़क छोड़ घर में घुसी…युवती की गई जान

बिलासपुर/(शिखर दर्शन )//शहर से लगे और रेलवे स्टेशन से महज 2 किलोमीटर दक्षिण की ओर स्थित ग्राम कोरमी में आज दोपहर एक तेज रफ्तार बेकाबू माजदा सड़क छोड़ घर में घुस गई । जिससे एक युवती को मौत हो गई ।

आरोपी ट्रक ड्राइवर
पुलिस सूत्रों और प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना अंतर्गत ग्राम कोरमी के मुख्य मार्ग में घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक तेज रफ्तार माजदा के चालक ने नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले तो राह चलते दुपहिया वाहनों को साइड से टकराते हुए सड़क छोड़ कर घर में घुसा दिया । जिससे घर पर मौजूद 22 वर्षीय युवती अनपूर्णा धुरी पिता पन्ना लाल धुरी की मौके पर ही मौत हो गई ।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरिफ्तारी सहित करवाही की मांग करने लगे ।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत और चक्काजाम के सूचना पा कर तहसीलदार मौके पर पहुंच कर मुआवजा राशि प्रदान कर किसी तरह ग्रामीणों को समझाइश दी कर यातायात बहाल करवाया ।

घटना की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और पंचनामा मृतिका अनपुर्णा का शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । और आरोपी ड्राइवर को गिरिफ्तार कर थाने ले आई । जहां मृतिका के पिता पन्ना लाल धुरी की रिपोर्ट पर दुर्घटनाकारी माजदा को जप्ति बना कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई है । जहां आरोपी चालक के विरुद्ध आगे की जांच एवम करवाही जारी है ।



