नगरीय निकायों की बैठक जारी…. Deputy CM अरुण साव ले रहे बैठक…… राज्य भर के अफसर हुए शामिल….!


रायपुर/( शिखर दर्शन )// नया रायपुर के महानदी भवन में इस वक्त एक बड़ी बैठक चल रही है । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही है । इसमें प्रदेश के 183 निकायों के अफसर शामिल हुए हैं ।

यह बैठक नगरीय प्रशासन के सचिव डॉक्टर बसवराजू एस और कुंदन कुमार डायरेक्टर की उपस्तिथि में चल रही है । इस बैठक में नगरी निकाय से संबंधित शहर सरकार के विषय में बजट एवं अन्य कामकाज की समीक्षा की जा रही है ।

इस बैठक में प्रदेश के सभी 183 निकायों के आयुक्त और उनके अंतर्गत कार्यरत सीएमओ बुलाए गए हैं । बैठक में शहर सरकार के कामकाज की मुख्यतः 6 बिंदुओं पर समीक्षा होगी । नगरीय प्रशासन के अफसर के अनुसार एजेंडा में नगरी निकायों की वित्तीय स्थिति भी शामिल है । सभी निगम कमिश्नरों और सीएमओ को निकाय से संबंधित पूरा बही खाता लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं । राज्य में कुल 183 निकाय , 14 नगर निगम ,47 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत शामिल है ।

बैठक के एजेंडा में नगरी निकाय में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा पहला विषय है । इसमें निकाय क्षेत्र के विभिन्न मदों में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा होगी ।निकायों के अपने अधिकार क्षेत्र अंतर्गत कर वसूली और उसे प्राप्त राजस्व की स्थिति , साफ सफाई और वेतन भुगतान की स्थिति के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना भी शामिल है । राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 18 लाख गरीबों को आवास देने का लक्ष्य रखा है ।



