बिलासपुर संभाग
किसान के घर 2 लाख 70 हजार सहित 5 लाख की चोरी…. गहरी नींद में सोता रहा परिवार किसी को हवा तक नहीं लगी !


बिलासपुर /(शिखर दर्शन )// जिले के कोटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मझगांव निवासी राजीव साहू खेती किसानी का काम करते हैं । 20 जनवरी की रात करीब 10:00 बजे परिवार सहित घर के हाल में सो रहे थे । जब सुबह उनकी नींद खुली उन्होंने देखा कि घर के अन्य कमरे में सामान बिखरा हुआ है , तो उन्हें चोरी का अंदेशा हो गया ।

जिसके बाद उन्होंने पूरे परिवार को उठाया और चोरी गय सामानों की जांच की तब अलमारी का लाकर खुला हुआ मिला इसके अलावा नगदी समेत आभूषण गायब मिले किसान के बताएं अनुसार उसके घर से नगरी समेत लगभग 5 लाख की चोरी होना बताया गया ।

किसान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और डॉग एस्कॉर्ट के मदद से जांच जारी है । पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 , 457 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।




