बिलासपुर शहर की ऐतिहासिक हनुमान मंदिर को प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य रूप में सजाया गया , सुबह से रात तक भक्तों की लगी लंबी कतारें !


बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और बिलासा की पावन नगरी में “मनोहर टॉकीज वाले हनुमान जी” के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर स्थित है ।जिसकी मान्यता है कि उक्त मंदिर “दक्षिण मुखी हनुमान जी” का मंदिर कहलाता है ।हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार “दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर” भक्तों को अत्यधिक प्रिय और मनोकामना सिद्धि के लिए अति महत्वपूर्ण माना जाता है ।

शहर के मुख्य बाजार की मुख्य सड़क पर स्थित “मनोहर टॉकीज हनुमान वाले हनुमान जी” की मंदिर में वैसे तो हर शनिवार और मंगलवार को बजरंगबली के भक्तों की भीड़ रहती है । परंतु आज जब हनुमान जी के प्रभु श्री राम जी के अयोध्या स्थित जन्म स्थान पर उनके बाल्य रूप में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा था । उस क्षण और उस शुभ घड़ी में हमारे बिलासपुर के हनुमान भक्त , और माताएं बहने अपने पूरे परिवार के साथ हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी के समक्ष प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी जाहिर करने बड़ी संख्या में पहुंचे , और अपनी श्रद्धा भक्ति अर्पित की ।
मंदिर में स्थापित हनुमान जी का भी अद्भुत श्रंगार किया गया था ।

भक्तों ने “मनमोहन टॉकीज वाले हनुमान जी” के मंदिर को बहुत ही भव्य रूप में सजाया था जिसका सौंदर्य विशाल हनुमान जन्मोत्सव से भी कहीं आगे था ।



