राष्ट्रीय
अयोध्या पहुंची उमा भारती , साध्वी ऋतंभरा से गले मिलकर हुई भावुक …..


अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है । इस समारोह की भव्य तैयारी की गई है । देशभर से अति विशिष्ट मेहमान श्रीराम की नगरी में पहुंचे हुए हैं । वहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती भी अयोध्या में मौजूद हैं । इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है ।


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा …”मैं अयोध्या में श्री राम मंदिर के सामने हूं , राम लाल की प्रतीक्षा हो रही है ” वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी इस दौरान दोनों ही अत्यधिक भावुक हो गए ।



