राष्ट्रीय

प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन सहित पहुंचे कई फिल्मी सितारे , पारंपरिक कपड़ों में नजर आए सदी के महानायक !

प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित लोगों में देश की नाम चिन्ह हस्तियां साधु सन्यासी , राजनेता , उद्योगपति और समाज के लगभग हर वर्ग से लोग आए हैं । इस बीच कई वीवीआईपी गेस्ट अयोध्या पहुंचने भी लगे हैं । अयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कई फिल्मी हस्तियों को न्योता भेजा गया था । फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियों का सोमवार सुबह से ही अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया था । अभिनेता अमिताभ बच्चन अनुपम खेर रणदीप हुड्डा समिति कई अभिनेता को उड़ान भरने से पहले मुंबई और चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया ।

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन :

सफेद कुर्ता पजामा पहने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को सोमवार सुबह प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया ।

अभिषेक बच्चन :

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ लाल रंग की चुनरी ओढ़े उनके बगल में नजर आए ।

सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष :

भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से एक दिन पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपने दामाद धनुष के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए । जब अभिनेता फ्लाइट के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उनके फैंस का वहां उन्हें देखने उमड़ पड़े ।

रणदीप हुड्डा :

न्यू वेड कपल रणदीप हुड्डा और लीन लैशराम अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे के बाहर देखा गया । रणदीप ने मीडिया के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए उद्घाटन के बारे में पूछे जाने पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने कहा “यह भारत के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण और शुभ दिन” है ।

अनुपम खेर :

फिल्म “कश्मीर फाइल” के अभिनेता अनुपम खेर अयोध्या जाने से पहले रविवार को एयरपोर्ट पहुंचे , अभिनेता ने फ्लाइट के अंदर हाथ में भगवा रामध्वज अपने हाथ में लिए हुए थे । उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया । उन्होंने कहा मैं सभी राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचा हूं , फ्लाइट में अपार भक्ति का माहौल था हम धन्य है , हमारा देश धन्य है “जय जय श्री राम” ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!