22 जनवरी श्री महाकाल भस्म आरती दर्शन : “श्री महाकाल” का ( राम रूपी ) दिव्य श्रृंगार किया गया.…


उज्जैन /(शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पट सुबह 4 बजे खोले गए । इसके बाद बाबा महाकाल का पवित्र गंगा जल से अभिषेक किया गया ।
श्री महाकाल को भस्म चढ़ाई गई । बाबा ने शेष नाग का रजत मुकुट , रजत मुंडो की माला , रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित फूलों की माला धारण की । श्री महाकाल को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिवस के उपलक्ष में श्री राम रूपी दिव्य श्रृंगार किया गया । बाबा को विभिन्न प्रकार के फलों एवम मिठाइयों का भोग लगाया गया ।

इस समय पूरे मध्यप्रदेश में ठंड ने अपना कहर बरपा रख है कहीं नंदी महाराज को ठंड न लगे इसलिए उनको ठंड से बचाने के लिए मखमल का दुशाला ओढ़ाया गया ।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । भक्तों ने श्री महाकाल भस्म आरती दर्शन कर आत्मिक आनंद की अनुभूति की । अधिकांश श्रद्धालु बाबा के सामने हमेशा उपस्थित रहने वाले नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामनाएं कह कर बाबा श्री महाकाल तक पहुंचाने की विनती कर रहे थे और बाबा के जयकारे ” जय जय श्री महाकाल” , “हर हर महादेव” , “हर हर शंभू” लगा रहे थे । मंदिर की दसों दिशाएं बाबा के जयकारे से गूंज रही थी ।



