मध्यप्रदेश

“आवारा कुत्तों की आतंक लीला” : नींद से जागा प्रशासन , टास्क फोर्स का किया गया गठन , नगर निगम की बैठक में डॉग फ्री जोन बनाने का हुआ निर्णय…

भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों की आतंक लीला को देखते हुए प्रशासन नींद से जाग गया है । 2030 तक भोपाल को आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्त बनाने अभियान शुरू कर दिया गया है । इस विषय को लेकर टास्क फोर्स की पहली बैठक का आयोजन आज राजधानी में नगर निगम प्रशासन के सौजन्य से संपन्न हुआ ।

राजधानी के भोपाल बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , अस्पतालों , और स्कूलों के आसपास अब आवारा कुत्ते दिखाई नहीं देंगे । नगर पालिक निगम ने इन जगहों को डॉग फ्री जोन बनाने का फैसला लिया है ।बैठक में भोपाल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अलावा स्वास्थ्य विभाग , पशुपालन विभाग और एनएचएम के अधिकारी शामिल हुए । साल 2030 तक भोपाल शहर को आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है । पालतू कुत्तों के साथ-साथ आवारा कुत्तों पर फोकस किया किया जाएगा । और जो लोग डॉग बाइट की घटनाओं से गुजरे हैं उनके साथ-साथ सभी डॉग के संपर्क में रहने वाले लोगों को प्रोफाइल टीका भी लगाया जाएगा । पालतू जानवरों के पंजीयन टीकाकरण और नसबंदी के निर्देश भी दिए गए हैं । इसके साथ ही साथ भोपाल शहर को रेबीज मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!